रांची(RANCHI): ईडी की रिमांड पर आलमगीर आलम से पूछताछ जारी है. ED दफ्तर में लगातार तीसरे दिन सवालों का सामना कर रहे है. इस दौरान आलमगीर के PS संजीव और नौकर जहांगीर से भी कई बार जवाब का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग में हुए भ्रष्टाचार की परत खुल रही है.जब पूछताछ पूरी होगी इसके बाद कई लोगों को समन जारी किया जा सकता है. एक बड़ा खुलासा पूरे खेल में हो सकता है.
टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में ईडी के हाथ लगी कई जानकारी
फिलहाल की बात करें आलमगीर आलम,जहांगीर और संजीव से ताबड़तोड़ सवालों की बौछार ED के अधिकारी कर रहे है. टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में कई जानकारियां ईडी को हाथ लगी है. कितना कमीशन का पैसा कहां से वसूली की गई है. इसकी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों को भी कमीशन का पैसा मिलता था.जितनी भी वसूली की जाती थी सभी का हिस्सा बंधा हुआ था.
कमीशन के पैसे खाने वाले अधिकारियों पर जल्द ईडी देगी दबिश
अब ईडी के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों का भी ब्यौरा खंगालने में लगे है.कमीशन के पैसे खाने वाले अधिकारियों पर जल्द ही ईडी की दबिश देखने को मिल सकती है.इसमें विभाग के बड़े अधिकारी भी शामिल है. ग्रामीण विकास विभाग की कई योजनाएं संचालित होती है.जिससे गांव का विकास हो,लेकिन सभी योजना में खुलेआम लूट मची हुई थी. मिली जनकारी के अनुसार जिस योजना का भी टेंडर होता था.वह पहले से सेट कर लिया जाता है. इसके एवज में कमीशन मंत्री से लेकर अधिकारियों तक पहुंच जाता था. जिस ठेकेदार के द्वारा टेंडर फ़ाइल होता था. वह पूरी सेटिंग के जरिये ही करता था. जब पैसे देने की बात आती थी तो मंत्री के PS संजीव के कहने पर जहांगीर तक पहुंचता था. इसके बाद फिर पैसे का बटवारा किया जाता था
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+