Heat Wave: बिना कूलर, पंखा के भी घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, इस गर्मी आप भी आजमाएं ये देसी तरीका

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अप्रैल का महीना चल रहा है ऐसे में गर्मी दस्तक दे चुकी है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वही घर में जब गर्मी पड़ती है तो कूलर पंखा और एसी भी काम करना बंद कर देते हैं.जिन लोगों के घर में एसी पंखे और कूलर नहीं होते उनका हाल क्या होता होगा.ऐसे में उनकी समस्या को समझ सकते हैं,.लेकिन आपने कभी सोचा है कि आज से 100 साल पहले जब बिजली नहीं थी, पंखे कूलर और एसी नहीं थे तो फिर लोग कैसे रहते थे.
इस गर्मी आप भी आजमाये ये देसी तरीका
100 साल पहले जब बिजली नहीं थी, वहीं एसी, कूलर, पंखा तो लोगों के घर में देखने को भी नहीं मिलता था, तो सोचिये उस समय में लोग गर्मी से कैसे बचते थे.आज हम बिना एसी पंखे और कूलर के गर्मी से घर को ठंडा ठंडा कूल कूल रखने का कुछ आसान से नेचुरल तरीके बताएंगे जिससे आप गर्मी में भी ठंड का एहसास पा सकते हैं.यदि आप भी ग्रामीण इलाके में रहते हैं और अब तक आपके घर में ऐसा पंखा नहीं है तो फिर यह खबर आपके लिए है.
खिड़की पर लगाएं मोटे पर्दे
यदि आप घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो सबसे पहले धूप से बचने के लिए मोटे पर्दे लगाएं,क्योंकि घर की खिड़कियों से ही सबसे ज्यादा गर्मी घर में फैलती है क्योंकि खिड़कियों से ही सूरज की तेज किरण घर के अंदर प्रवेश करती है,इसलिए इन खिड़कियों पर पर्दे लगाना चाहिए. इससे आपके घर के अंदर हवा ज्यादा ठंडी रहेगी और गर्मी से रात मिलेगी.
छत को पानी डालकर करें ठंडा
छत से घर में रात के समय काफी ज्यादा गर्मी लगती है, क्योंकि दिन भर छत धूप में तपता रहता है तो रात को घर में उमस होती है, इसलिए जब भी शाम हो तो गर्मी के दिनों में छत पर पानी डालकर उसे गिला कर दें. इससे रात होते होते छत ठंडी हो जाती है और गर्मी से बचाती है. वहीं इसके साथ ही आप छत को थर्माकोल की सीट से कवर कर सकते इससे धूप से गर्म होने से भी बच सकते हैं.
छत पर लगाएं बगीचा
छत की वजह से ही गर्मियों के दिनों में कमरा काफी ज्यादा गर्म हो जाता है, इसलिए आपको छत पर पौधा लगाना चाहिए,इससे छत पर छाया रहती है, जिससे गर्मी की मार आपके घर पर नहीं पड़ती है. अगर आपके घर के बाहर या छत पर जगह है तो उपयोग करें उसमे बगीचा बना दें. ये पौधे अपने आस-पास ठंडी हवा छोड़ते है, जिसकी वजह से वातावरण ठंडा रहता है, इसे आपका घर काफी सुंदर भी दिखता है.
4+