दुमका: दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल

दुमका (DUMKA): सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाबजूद झारखंड की उपराजधानी दुमका में सड़क दुर्घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, 2 घायल
पहली घटना जामा थाना क्षेत्र के सिमरा डंगाल की है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए. यह घटना रविवार शाम की है. सूचना पर पहुंची जामा थाना की पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मनोज पुजहर की मौत हो गई, जबकि घायल नरेश और उमेश नमक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. परिजनों का कहना है कि तीनों एक बाइक से कल शाम गांव के पास लगने वाला साप्ताहिक हाट गया था. देर शाम दुर्घटना की सूचना मिली. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ.
कुत्ता को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, चालक और सवार घायल
वहीं दूसरी घटना काठीकुंड थाना के कर्णपुरा के समीप की है जहां बीच सड़क पर कुत्ता आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस घटना में बाइक चालक पियूष हेंब्रम आंशिक रूप से घायल हुआ जबकि बाइक सवार मीना पावरिया नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां मीणा का इलाज चल रहा है
रिपोर्ट: पंचम झा
4+