रांची (RANCHI) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी वाली खबर है. दरअसल छठी किस्त की राशि को लेकर अपडेट सामने आ गया है. मंईयां सम्मान योजना के तहत छठी किस्त की राशि 20 से 25 जनवरी के बीच लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी. विभाग ने सभी जिलों को लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि भेजने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल बंद है, जिसके कारण नए लाभुकों का नाम सूची में दर्ज नहीं हो पा रहा है. साथ ही पूर्व से किए गए आवेदनों में त्रुटियों का निराकरण भी बाधित हो रहा है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो साइट अपग्रेडेशन का काम चल रहा है और दो-तीन दिनों में यह पूरा हो जाएगा. इसके बाद सभी जिलों को लॉग-इन पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि नई प्रविष्टियों और लंबित आवेदनों का निष्पादन शुरू हो सके.
सीओ-बीडीओ को मिलेगा नया लॉगइन
सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड की नई गाइडलाइन के अनुसार सीओ-बीडीओ का अपना लॉगइन होगा. लॉगइन करने के बाद ओटीपी जेनरेट होगा, उसके बाद ही साइट खुलेगी. इधर, मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के खाता नंबर जांच में डुप्लीकेट पाए जा रहे हैं. कई ऐसे खाते मिल रहे हैं, जिनके नंबर का उल्लेख एक से अधिक महिलाओं ने अपने आवेदन में किया है. कई ऐसे खाते भी मिल रहे हैं, जिनमें महिलाएं सरकार की अन्य योजनाओं की राशि निकाल रही हैं. इन खातों में डुप्लीकेसी पाए जाने के बाद योजना की राशि का आवंटन रोक दिया गया है.
वेबसाइट बंद होने प्रखंड कार्यालयों में महिलाओं की उमड़ रही भारी भीड़
वेबसाइट बंद होने के कारण विभिन्न जिलों और प्रखंड कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. कई महिलाएं अपने लंबित आवेदनों और दिसंबर माह की राशि को लेकर चिंतित हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं या खाते की जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या और IFSC कोड गलत है. इस वजह से कई खातों में राशि नहीं पहुंची है. वेबसाइट के दोबारा चालू होने के बाद लंबित आवेदनों के समाधान और नए लाभार्थियों के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नए लाभार्थियों को योजना में शामिल करने के बाद उन्हें अगले महीने से ₹2500 की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार ने लाभार्थियों को आश्वासन दिया है कि योजना के तहत राशि के वितरण में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.
4+