दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को दिया धोखा तो बौखलाए युवक ने महिला के घर में लगा दी आग, जानिए फिर क्या हुआ

टीएनपी डेस्क - यह खबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ से आई है.यहां एक युवक ने एक महिला के घर में आग लगा दी. इससे महिला समेत उसका 14 वर्षीय बेटा और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए. युवक ने गुस्से में आकर यह कांड किया.
युवक का शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दरअसल महिला के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे. लेकिन अचानक शादीशुदा महिला युवक से दूरी बनाने लगी. इससे युवक आक्रोशित हो गया. युवक ने महिला के पास जाकर दूरी का कारण जानना चाहा. लेकिन महिला ने घर का दरवाजा नहीं खोला. तब युवक पेट्रोल लेकर आया और महिला के घर की खिड़की से पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इस घटना में 36 वर्षीय महिला झुलस गई. उसके साथ उसका बेटा और एक रिश्तेदार जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तब तक युवक फरार हो चुका था.
युवक महिला को प्रताड़ित करने लगा था
इस महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उसे प्रताड़ित करने लगा इसलिए उसने युवक राहुल कटारे से बातचीत बंद कर दी थी. बताया जा रहा है कि युवक महिला से प्यार करता था और रिलेशनशिप में था .पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
4+