दुमका: गोपीकांदर में डबल मर्डर, घर में घुस कर पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दुमका (DUMKA): बड़ी खबर झारखंड की उपराजधानी दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से आ रही है. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दंपत्ति की हत्या कर दी गई। घटना देर रात की है.
जानकारी के अनुरूप पति मोहन सोरेन और पत्नी बोरोनिका हेंब्रम घर में सोए हुए थे. देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर पति पत्नी की हत्या कर दी. धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया। दंपत्ति निःसंतान है. घटना के वक्त घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं थे.
घर में शोर गुल सुन कर पड़ोसी की नींद टूटी। सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डीएसपी मुख्यालय ईकुड डुंगडुंग और इंस्पेक्टर घटना स्थल पर पहुंच गए है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. मृतक दंपति के परिजनों का कहना है कि पति मोहन सोरेन अपने ननिहाल में ही रहता था. जमीन को लेकर मामा से विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+