झारखंड पुलिस ने क्यों ले लिया है बिहार पुलिस को हिरासत में,बोकारो में फायरिंग करने वाले कौन थे,पढ़िए इस रिपोर्ट में

धनबाद(DHANBAD): बिहार पुलिस को झारखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.आगे जांच चल रही है. दरअसल, रविवार को बोकारो में फायरिंग के बाद झारखंड पुलिस जब सक्रिय हुई, तो उसे पता चला की फायरिंग करने वाला कोई और नहीं बल्कि बिहार पुलिस के लोग थे. उसके बाद झारखंड से निकलकर जाने की कोशिश कर रहे बिहार पुलिस की टीम को कोडरमा में हिरासत में ले लिया गया.
बताया जाता है कि पटना से फरार प्रेमी जोड़े की खोज में बोकारो पहुंची बिहार पुलिस ने बोकारो में एक फल विक्रेता विवेक कुमार को गोली मार दी. गोली कंधे के आर पार हो गई. उसका इलाज बोकारो के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. विवेक बोकारो के लक्ष्मी मार्केट में फल बेचता है. गोली मारने वाले पटना के गर्दनीबाग थाने के पुलिसकर्मी निकले. सूत्रों के अनुसार रविवार को एक कार से कुछ लोग आए. उन्होंने मोबाइल पर तस्वीर दिखाकर विवेक पूछताछ की. उसके बाद पूछने वाले लोग आक्रोशित हो गए .विवेक को खींचकर कार में बैठा लिया. पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी. तभी गोली चली और विवेक के कंधे के आर पार हो गई. यह गोली छिटककर एक और युवक को लगी.वह युवक लड़की का भाई बताया जाता है. इससे बिहार से आए सभी घबरा गए. पटना गर्दनीबाग की पुलिस कर्मियों ने विवेक से ही अस्पताल का पता पूछा. फिर उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराकर निकल गए. इस बीच बोकारो पुलिस सक्रिय हो गई थी. सभी थानों को सीसीटीवी फुटेज भेज कर खोज जारी कर दी गई .रविवार की शाम को कोडरमा पुलिस ने कार को पकड़ा. जिसमें 7 लोग थे. बाद में पता चला कि पकड़े गए सात लोगों में से तीन पटना के गर्दनीबाग थाने के पुलिसकर्मी है. इनमें एक महिला, एक पुरुष कांस्टेबल और एक प्रशिक्षु दरोगा है .गर्दनीबाग थाने में एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था. इसकी जांच के लिए पटना पुलिस बोकारो आई थी. तकनीकी सेल से पुलिस को पता चला की लक्ष्मी मार्केट में वह अपने प्रेमी के साथ छिपी है और साथ में प्रेमी का दोस्त भी है. पुलिस ने प्रेमी के दोस्त विवेक को पकड़ लिया. इस बीच गोली चल गई .जो विवेक और लड़की के भाई को भी लगी है. पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं बता रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+