जहां बजनी थी शहनाई वहां पसरा मातम, शादी का कार्ड लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, घर में मची चीख-पुकार

टीएनपी डेस्क: गढ़वा जिले के भंडरिया में शादी का कार्ड लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार मरदा गांव निवासी 25 वर्षीय दयानंद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 14 वर्षीय मासिकांत लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया.
परिजनों के अनुसार, परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी. दोनों मोटरसाइकिल से शादी का कार्ड लेकर घर मरदा गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बाबा मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई. सूचना पर भंडरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. भंडरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
4+