BSNL यूजर्स की मौज, बस 126 रुपए में मिलेगा हर महीने अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा का फायदा, चेक करें पूरी डिटेल्स

टीएनपी डेस्क: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी JIO से लेकर Airtel और VI के प्लांस महंगे आने लगे हैं. महीने भर की वैलिडीटी रिचार्ज हो या फिर पूरे साल भर की वैलिडीटी रिचार्ज सभी महंगे हो गए हैं. ऐसे में जो दो सिम का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए अपने नंबर को एक्टिव रखना एक झमेला हो गया है. हर महीने की रिचार्ज से हर कोई मुक्ति पाना चाहता है. लेकिन इन बढ़े हुए प्लांस के कारण प्राइवेट टेलिकॉम यूजर्स को बढ़े हुए टैरिफ प्लान की मार झेलनी पड़ती है.
लेकिन अगर आप BSNL यूजर हैं तो फिर आप को टेंशन लेने की जरूरत नहीं. क्योंकि, सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लांस लॉन्च करते रहती है. इसी में बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा किफायती प्लान लेकर आया है जिसमें न सिर्फ लंबी वैलिडीटी है बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी. और इसके लिए आपको बस हर महीने 126 रुपये ही खर्च करने होंगे.
बीएसएनएल 1515 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के 1515 रुपए का रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों की लंबी वैलिडीटी मिलेगी. यानी की मात्र 1500 रुपए में पूरे साल भर रिचार्ज के टेंशन से मुक्ति मिलेगी. वहीं, सिर्फ लंबी वैलिडीटी नहीं बल्कि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और तो और रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा रोजाना के 100 मुफ़्त SMS की सुविधा का भी लाभ इस प्लान में यूजर ले सकेंगे. हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो आपके पॉकेट से सिर्फ 126 रुपए खर्च होंगे. जिसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का भी फायदा उठा सकेंगे.
4+