'पूरे पति समाज में खौफ...' पत्नी को आया गुस्सा तो छत से ही दे दिया पति को धक्का, छज्जा तोड़ता हुआ धड़ाम से नीचे गिरा शख्स

टीएनपी डेस्क: यूं तो पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है. लेकिन कब ये झगड़े जानलेवा साबित हो जाए किसी को नहीं पता. वैसे भी आजकल पतियों के बीच दहशत का माहौल हो गया है. सभी पति अपने-अपने पत्नियों के खौफ के साये में जी रहे हैं की कब उनकी पत्नी का दिमाग घूम जाए और कब उनका दुनिया में आखिरी दिन हो जाए. ऐसा ही कुछ मामला फिलहाल सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख कर पूरा पति समाज डरा हुआ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी के झगड़े का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें गुस्से से लाल एक पत्नी ने अपने ही पति को छत से ही धक्का दे दिया. जिसे देख कर हर कोई दंग है. हालांकि, इस घटना में पति को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग ही बहस छिड़ी हुई है. कोई इसे स्क्रिप्टेड कह रहा है तो किसी का कहना है की गुस्सा इंसान के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
क्या है वीडियो में
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की दोनों पति-पत्नी मिट्टी के मकान की छत पर खड़े हैं और एक-दूसरे के साथ बहस कर रहे हैं. बहस इतनी बढ़ गई की पति ने गुस्से में आकर अपनी पति को कुछ कह रहा है और पत्नी उसकी बातों का पलटकर जवाब भी दे रही है. लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच माहौल इतना गर्म हो गया कि गुस्से से लाल पत्नी ने अचानक अपने पति को ही छत से धक्का दे दिया. हालांकि, गनीमत रही की छत से पति सीधे नीचे जाकर नहीं गिरा बीच में बनी झोपड़ी के कारण वह बच गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग इस घटना को देख कर दंग रह जाते हैं. सब कुछ इतना अचानक होता है की कोई कुछ समझ ही नहीं पाता है. वहीं, किसी ने इस झगड़े को रिकॉर्ड कर लिया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Me and who?🥰 pic.twitter.com/q1FXBBOSVO
— rareindianclips (@rareindianclips) April 10, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @rareindianclips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ये घटना स्क्रिप्टेड है तो वहीं कई का कहना है कि गुस्सा किसी भी रिश्ते को खराब कर देता है. कई यूजर्स इस वीडियो पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, अरे देवा...औरत का चक्कर बहुत बुरा रे बाबा. वहीं दूसरे ने लिखा है कि छत पर बीवी से नहीं लड़ने का. हालांकि, अब जो भी हो ये वीडियो असली हो या स्क्रिप्टेड लेकिन इस वीडियो से ये जरूर पता चल रहा है कि गुस्सा इंसान के लिए कितना खतरनाक है.
4+