टीएनपी डेस्क - झारखंड में अभी सक्रिय सदस्यता सम्मेलन चल रहा है. अलग-अलग जिलों में आज यानी रविवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित हुआ. जगन्नाथपुर मंदिर के पास स्थित नीलाद्री सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद थे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक नवीन जायसवाल भी मौजूद थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं को क्यों आया गुस्सा
सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भाषण दे रहे थे. केंद्र की मोदी सरकार का बखान कर रहे थे. कुछ देर तक तो यहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ता गंभीरता से सुनते रहे लेकिन बाद में उन्हें रामचंद्र चंद्रवंशी का भाषण बोरिंग लगने लगा. कार्यकर्ताओं में खुसर-फुसुर करने लगे. थोड़ी देर बाद कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब देने लगा. तब कार्यक्रम खत्म कर दिया गया. हिनू मंडल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि संगठन को कैसे विस्तार दिया जाए. इस पर चर्चा होनी चाहिए तो पूर्व मंत्री जनता के बीच दिया जाने वाला भाषण सुनाने लग गए.एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि सीनियर कार्यकर्ताओं को पीछे बैठाया गया. यह उचित नहीं था.लोगों का यही कहना था कि संगठन को विस्तार देने के लिए रणनीति बननी चाहिए.इसके बजाय सामान्य भाषण दिया जाने लगा. कुछ देर के लिए तो आरोप प्रत्यारोप होने लगा.
4+