Rule Change: अप्रैल से बदलने वाले हैं बैंक के ये नियम, जरा सी भी चूक दे सकती है आपके जेब को बड़ा झटका

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप का भी बैंक अकाउंट है और उसमें पैसे नहीं हैं तो फिर आपको इसके लेने के देने पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप एटीएम (ATM) से लेकर यूपीआई (UPI) का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर आपको कुछ बातें जानना जरूरी है. क्योंकि, इनमें जरा सी भी लापरवाही आपके जेब को ढीला कर सकती है. दरअसल, अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही 2025-26 का वित्तीय वर्ष भी. ऐसे में नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही बैंकिंग नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं. बैंक अकाउंट में जमापूंजी रखने से लेकर एटीएम और यूपीआई से लेनदेन करने तक में कई बदलाव कर दिए गए हैं. जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं की क्या होने वाले हैं बदलाव.
बैंक अकाउंट में रखने होंगे मिनिमम बैलेंस
अप्रैल से आपको अपने बैंक खाते में एक मिनिमम बैलेंस यानी की एक निर्धारित न्यूनतम राशि रखनी पड़ेगी. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपसे पेनल्टी वसूली जाएगी. क्योंकि, अप्रैल के महीने से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) सहित कई बैंक मिनिमम बैलेंस के निमयों में बदलाव करने वाले हैं. ऐसे में आपको अपने अकाउंट में एक निर्धारित बैलेंस रखना जरूरी है. ये बैलेंस आपके अकाउंट और बनेक पर निर्भर करता है. 1000 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के बैलेंस अलग-अलग बैंकों में निर्धारित हैं. अपने बैंक में जाकर आप अपने अकाउंट के अनुसार मिनिमम बैलेंस का पता कर सकते हैं.
ATM से पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. जिसके तहत अब ATM से मुफ्त निकासी की सीमा को कई बैंकों द्वारा कम कर दिया गया है. यानी की अब किसी एक बैंक के ग्राहक अन्य दूसरे बैंकों के ATM से ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकेंगे. महीने में सिर्फ तीन बार ही ग्राहक अन्य बैंक के एटीएम से मुफ़्त निकासी (Free Withdrawal) कर सकेंगे. जिसके बाद हर निकासी पर 20 से 25 रुपए का शुल्क लगेगा.
इस तरह के UPI ID होंगे बंद
अगर आपका नंबर UPI से जुड़ा है लेकिन आप इसका इस्तेमाल लंबे समय से नहीं कर रहे हैं तो फिर आपकी सेवाएं जल्द बंद होने वाली है. क्योंकि, NCPI ने UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. अब 1 अप्रैल से ऐसे यूपीआई आईडी जो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं उन्हें बैंक रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा और UPI सेवाएं बंद कर दी जाएगी. ऐसे में अपने UPI ट्रांजैक्शन को एक्टिव रखें वरना आपका भी आईडी बंद कर दिया जाएगा.
क्रेडिट कार्ड के ये फायदे कम होंगे
अप्रैल से आप अपने क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा फायदा नहीं उठा पाएंगे. क्योंकि, अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. जिससे क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड, शुल्क और अन्य फायदों पर कटौती की जाएगी. ऐसे में SBI के क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले एयर इंडिया सिग्नेचर पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर दिया जाएगा. इसके अलावा SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड को भी SBI 5 गुना से कम कर उसे आधा कर रही है. वहीं, IDFC भी फर्स्ट बैंक क्लब विस्तारा माइलस्टोन के फ़ायदों को बंद करने वाला है.
RBI लागू करने वाली है पॉजिटिव पे सिस्टम
वहीं, बैंक सुविधाओं की इन कटौतियों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू किया है. जिसके बाद कई बैंक इस सिस्टम को लागू करने वाले हैं. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत अब ग्राहकों को 50 हजार रुपए से ज्यादा का चेक जारी करने पर उन्हें बैंक को चेक से जुड़े कुछ डिटेल्स इलेक्ट्रॉनिक रूप में देनी होगी. जिसे बैंक वेरीफाई करेगा और कुछ गड़बड़ी होने पर बैंक कार्रवाई करेगा.
4+