BIG BREAKING : नामकुम थाना के दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, केस रफा-दफा करने के नाम पर मांगे थे 30 हजार रुपये

रांची (RANCHI) : एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. ऐसे में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन की टीम ने नामकुम थाना के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि दारोगा चंद्रदीप प्रसाद एक केस को मैनेज करने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी से की, जिसपर एसीबी ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इंस्पेक्टर लेन-देन करने पहुंचा. पैसे लेते ही वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया.
4+