बोकारो (BOKARO) : बोकारो के बेरमो में सीसीएल की कोलियरी अमलोन चेक पोस्ट के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. दोनों मोटरसाइकिल सवार झारखंड पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा कि दोनों रांची से देवघर जा रहे थे.
घटना के बाद स्थानीय बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार, अनूप सिंह, सचिन कुमार, पंकज चौधरी सहित अन्य पुलिस जवान पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं अंचलाधिकारी संजीत कुमार ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया. मालूम हो कि उक्त स्थान पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष व हिंदू नेता राजन साव, विनय दुबे, बैकुंठ सिंह, रूपलाल महतो ने स्थानीय प्रशासन प्रबंधन से वहां स्पीड ब्रेकर लगाने तथा सड़क चौड़ीकरण की मांग की जिसे प्रबंधन ने मान लिया.
रिपोर्ट-प्रकाश
4+