AMAN SAHU गैंग का आया नया पोस्ट, ‘गलतफहमी में मत रहो कि जवाब नहीं देंगे तैयारी थोड़ी बड़ी है सब्र रखो...’

रांची(RANCHI): झारखंड में भले ही अमन साहू का एनकाउंटर हो गया लेकिन इसका गैंग अभी भी इलाके में सक्रिय है और अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी तैयारी के बारे में जानकारी दे रहा है. अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग की पूरी जिम्मेवारी राहुल सिंह और मयंक सिंह के ऊपर है. अब दोनों अमन गैंग को चला रहे हैं. इस बीच राहुल सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपने साथ अमन साहू की तस्वीर शेयर की. इसके बाद दूसरा पोस्ट आया जिसमें एक वीडियो लगाया गया और उसमें लिखा है की कुछ लोग गलतफहमी में है कि वापस नहीं लौटेंगे, थोड़ा सब्र करो तैयारी बड़ी है तो थोड़ा देर होगा लौटेंगे पुराने अंदाज में.
इसके अलावा अमन साहू नाम से चल रहे फेसबुक अकाउंट पर भी अमन साहू की फोटो पोस्ट की गई है. जिसमें वह कुर्ता पजामा में है. इससे साफ है कि अमन गैंग कुछ तो बड़ा करने की तैयारी कर रहा है. जिस तरह से गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर हुआ उसके बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हुई और अमन साहू के गैंग से जुड़े सभी लोगों को सलाखों के पीछे भेजने में लगी थी. माना जा रहा था कि अमन साहू के खात्मे के बाद गैंग खुद ब खुद खत्म हो जाएगा, लेकिन उसमें हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
अमन साहू का लिंक पाकिस्तान तक जुड़ा हुआ है. उसके बाद अमन गैंग का राहुल सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया और अपनी तैयारी के बारे में बताने लगा. साथ ही हर बार चुनौती पुलिस को दी जा रही है कि हिसाब पूरा होगा. इससे पहले भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आया था जिसमें AK-47 के साथ तस्वीर डाली गई थी और लिखा गया था कि, हम वापस लौटेंगे और अब फिर दूसरी तस्वीर सामने आई है और उसके बाद जो स्टोरी लगाया गया है इससे पुलिस अलर्ट हो गई है.
झारखंड में अमन साहू गैंग को खत्म करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि, गैंग झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ में भी फैला हुआ है और लॉरेंस के साथ मिलकर आतंक फैलाने का काम कर रहा था. इस गैंग का भले ही सरगना मर गया, लेकिन हथियारों का जखीरा अब तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. यही वजह है कि आए दिन पोस्ट कर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को चुनौती दी जा रही है.
इसे लेकर खुद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साफ़ कहा था कि गैंगस्टरों को झारखंड में पनपने नहीं देंगे जो भी कदम उठाना है गैंग के साथ खात्मे के लिए उठाएंगे. जिस तरह से अमन साहू को खत्म किया है उसी तरह इस गैंग पर पूरी तरह से लगाम लगाएंगे. कोई भी हो उसको बख्शेंगे नहीं झारखंड में आतंक का खात्मा हर हाल में कर देंगे.
बता दें कि, अमन साहू का एनकाउंटर 11 मार्च को पलामू में हुआ था. एटीएस की टीम छत्तीसगढ़ से अमन साहू को लेकर रांची आ रही थी. इसी दौरान अमन साहू पुलिस से भागने की कोशिश कर रहा था और हथियार छीन कर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसका जवाब देते हुए एटीएस ने अमन साहू को मार गिराया था. इसके बाद से ही अमन साहू गैंग फिर अब धीरे-धीरे उभर कर सामने आ रहा है और अपने आका अमन की मौत का बदला लेने की भी बात कई बार सोशल मीडिया पर लिख चुका है.
4+