Tips And Tricks:कड़कड़ती धूप उड़ा रही है आपके कपड़े की रंगत, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अप्रैल का महीना आ चुका है, ऐसे में कड़कड़ाती धूप खिल रही है, जो लोगों की स्किन के साथ कपड़ों की रंगत भी चुरा रही है. कड़ी धूप में सुबह छत पर कपड़ा सुखाने पर इनकी रंग उड़ जाता है, जिसको पहनना काफी बुरा लगता है.ऐसे में अगर आप भी गर्मी के मौसम में कपड़ों की उड़ती रंगत से परेशान है तो हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने वाले हैं.
धूप में उड़ जाती है कपड़ो की रंगत
आपको बताएं कि कपड़ो को जब हम धोकर धूप में सुखाते हैं तो ज्यादा देर तक छोड़ने के बाद गर्मी के दिन में इसकी रंगत उड़ने लगती है, ऐसे में आपको यह बात जान लेना बिल्कुल जरूरी है कि आपको गर्मी के दिनों में धूप से कपड़ों की रंगत को कैसे बचाना हैं.आपको बताये कि गर्मी के दिनों में कपड़ों का रंग उड़ना लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है, लेकिन लोगों को समझ नहीं आता है, कि कपड़ों को कैसे सुरक्षित रखा जाये, क्योंकि कपड़ों को घर के अंदर नहीं सुखाया जा सकता है.और धूप में डालने पर इनका रंग उड़ जाता है ऐसे में क्या किया जाएं.
सुबह की जगह शाम में धोएं कपड़े
गर्मी के दिनों में कपड़े का रंग उड़ने से बचाने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप दोपहर में कपड़े धोने बचे, और शाम के समय धोए. जब आप शाम के समय कपड़े धोएंगे तो यह रात भर में अच्छे से सूख जायेंगे.
छाया में सुखाएं कपड़े
वहीं अगर आप कपड़े की रंगत बचाना चाहते हैं तो कपड़ों को धूप की जगह, छाया वाली जगह पर सुखाएं, अगर संभव हो तो आप वॉशिंग मशीन के ड्रायर में ही कपड़े को एक्स्ट्रा पानी निकल जायेंगे और कपड़े जल्दी सुख जायेंगे.
कपड़ें सूख जाने पर जल्दी हटा लें
कई बार हम क्या करते हैं कि कपडे सूख जाते हैं फिर भी धूप में उन्हें छोड़ देते हैं, लेकिन अगर आप कपड़ो को सुखने के तुरंत बाद उठाते हैं तो फिर कपड़े की रंगत बची रहती है जैसे ही कपड़े सूख जाने उन्हें धूप से हटा लें.
उल्टा करके कपड़े सुखाएं
वहीं कपड़ो को हमेशा उल्टा करके ही सुखाएं, ऐसे में अगर धूप लगती भी है तो कपडे की रंगत बची रहती है.
4+