बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार, प्रबंधन ने मानी अप्रेंटिस संघ की सभी मांग, मृतक के परिवार को मिलेगा 20 लाख का मुआवजा

टीएनपी डेस्क: बोकारो में विस्थापित युवक की मौत के बाद आक्रोशितों ने आज बोकारो बंद बुलाया है. बंद का असर भी देखने को मिला है. आक्रोशितों ने कई जगहों पर टायर जलाकर जाम लगा दिया है तो कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई. यहां तक की बड़े-बड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं, बोकरो उपायुक्त विजया जाधव के आदेश पर BSL के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अप्रेंटिस संघ की सभी मांग भी मान ली गई है. इसके अलावा तीन महीने के अंदर सभी को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की भी बात कही गई है.
बता दें कि बोकारो स्टील के मुख्य प्रशासनिक गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसएफ और पुलिस ने 3 अप्रैल को लाठी चार्ज कर दिया था. इस लाठी चार्ज की घटना में एक 23 वर्षीय विस्थापित प्रेम महतो की मौके पर मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय आक्रोशित हो गए. वहीं, मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने देर रात सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया. डीसी विजया जाधव ने गठित कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
4+