Techno Tips:नया स्मार्टफोन लेते ही कर लें ये 5 सेटिंग्स, वरना हैक हो सकता फोन

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल सभी के हाथों में स्मार्टफोन होता है. स्मार्टफोन अब इतने सस्ते हो गए हैं कि एक अगर खराब हो जाए या खो जाये तो लोग तुरंत नया फोन ले लेते हैं. अगर आपने भी नया स्मार्टफोन खरीदा है तो उसे डायरेक्ट यूज नगहीं करें , बल्कि पहले जरुरी पांच सेटिंग्स करें. वरना आपको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है.
स्मार्टफोन को बिना सेटिंग्स किये ना करें यूज
यदि आपने नया स्मार्टफोन लिया है तो इसमें कुछ जरूरी सेटिंग्स के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. यदि फोन में बिना सेटिंग के ही यूज करेंगे तो ये आपकी नीजी जिंदगी के लिए महंगा पड़ा सकता है, यानि आपको अपनी प्राइवेसी से समझौता करना पड़ सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ यह ना हो तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.
स्क्रिन करें लॉक
आपको बताये कि जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदें तो सबसे पहले स्क्रीन लॉक और सुरक्षा सेटिंग्स को अपडेट जरूर करें.इसके लिए आपको एक मजबूत स्क्रीन लॉक सेट करना चाहिए.आप चाहें तो इसमें पैटर्न लॉक, पिन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक भी चुन सकते हैं.इससे कोई आपके फोन को बिना आपके परमिशन से यूज नहीं कर पायेगा.वहीं इसके साथ ही फाइंड माय डिवाइस फीचर को भी आप इनेबल कर लें जिसे अगर आपका फोन खो जाता है तो आप इसे लॉकेट करके डेटा डिलीट कर पायेंगे.
ऑटो अपडेट करें ऑन
स्मार्टफोन को सुरक्षित अपडेट को ऑन जरुर कर लें, ताकि फोन में जब भी नया सॉफ्टवेयर आये, तो अपने आप फोन अपडेट हो जायें.इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाएं और ऑटो अपडेट को इनेबल करें.
बेकार ऐप्स को न करें इंस्टॉल
जब भी अपना स्मार्टफोन लेते हैं तो उसमें कुछ ऐप्स को पहले से इंस्टॉल करके दिया जाता है, जिसकी कोई जरूरत भी नहीं होती, वहीं इन ऐप्स की वजह से आपका फोन हैंग भी करता है. वहीं इसकी वजह से बैटरी खपत ज्यादा होती है. अगर आपके फोन में भी कुछ ऐप्स ऐसे है जिनकी जरुरत नहीं है, तो नहीं है, इसे जल्दी से अनइंस्टॉल कर दें या डिसेबल कर दें. जिससे आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी. वहीं आप फोन के स्टोरेज को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन सेटिंग्स को भी बदलना काफी जरूरी होता है
वही नए स्मार्टफोन में डिफॉल्ट ऐप्स और नोटिफिकेशन सेटिंग्स को भी बदलना काफी जरूरी होता है. हर फोन में कुछ डिफॉल्ट ऐप सेट किए जाते हैं जैसे कि ब्राउजर मैसेजिंग ऐप या कॉलिंग ऐप दिए जाते हैं. अगर आप किसी और ऐप को प्राथमिकता देना चाहते हैं तो डिफॉल्ट ऐप को बदल सकते हैं.
बैटरी सेवर मॉड करें ऑन
वहीं फोन में बैटरी और लोकेशन सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज़ करना भी जरूरी है. फैन की फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए बैटरी सेवर मॉड ऑन करके रखना चाहिए.
4+