बजट सत्र: मंईयां के साथ-साथ भईया को भी 4000 दे सरकार! जयराम ने खोला मोर्चा

रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चर्चा हर तरफ है. सरकार सम्मान देने की बात कर रही है. लेकिन अब युवाओं को 4000 देने की मांग सदन में विधायक जयराम ने उठाई है. इस मांग के बाद अब कई विधायकों ने उनका समर्थन किया है. भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि झारखंड में मंईयां को सम्मान दिया जा रहा है. ठीक है लेकिन युवाओं के लिए भी भईया योजना लाया जाये, जिससे युवा को भी सम्मान मिल सके.
वहीं जयराम महतो ने कहा कि युवा घर की रीढ़ होते है. सबसे ज्यादा मेहनत करते है. घर चलाते है मानसिक यातना झेलते है. कॉलेज में समय बीतता है .ऐसे में युवाओं को 4000 रूपये कम से कम सरकार देने का काम करें. जब जयराम महतो से सवाल किया गया कि पैसा कहा से आएगा, इसपर उन्होंने कहा कि जैसे मंईयां को दिया जा रहा है वैसे ही भईया को भी सरकार दे.
4+