रांची(RANCHI): रामनमवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसे में बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर रांची उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने आज जिला के वरीय पदाधिकरियों के साथ रामनवमी जुलूस के रूटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने हेहल मंडप टोली मंदिर, दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर रातु रोड, विश्वनाथ शिव मंदिर पिस्का मोड़, श्री महावीर मंदिर पंड़रा, तपोवन मंदिर निवारणपुर व अन्य मंदिरों में व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि, जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी पर्व के मद्देनजर सारी व्यवस्थाओं को लेकर तमाम तैयारी की जा रही है. जिसमें शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी. साथ ही रामनवमी जुलुस मार्गों में सुगम यातायात के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी सतत निगरानी 24×7 रखी जाएगी ताकि असामाजिक तत्व भ्रामक व आपत्तिजनक मैसेज नहीं फैला पाए.
रामनवमी जुलूस के रुट में प्रमुख स्थानों पर व्यापक व्यवस्था कराने के निर्देश
इस दौरान उपायुक्त द्वारा रामनवमी जुलूस के रूट में प्रमुख स्थानों पर लाइट की व्यापक व्यवस्था, बैरिकेट, जुलुस मार्गों की साफ-सफाई, मेडिकल टीम व अन्य आवश्यक जरूरी इंतजाम ससमय कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि रांची में जिस तरह से पिछले सालों में पर्व त्यौहार संपादित हुए हैं उसी तरह आगामी पर्व त्यौहार सब के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे. इस दौरान जिला के संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
4+