रांची: कटहल मोड़ में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर युवकों ने किया हमला, जानिए वजह, वीडियो भी हो रहा वायरल

3157 views

रांची(RANCHI):
इन दिनों राजधानी रांची में ऐसी ऐसी घटनाएँ घट रही है मानो आम नागरिक तो दूर की बात है पर अब तो पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक मामला आज रांची के कटहल मोड़ इलाके से सामने आया है, जहां ट्रैफिक पुलिस पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस और कुछ युवकों के बीच मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी और युवकों के बीच मारपीट हो रही है. 

घटना में एक टेंपो चालक से बहस के दौरान एक सिपाही के सिर पर चोट लगी है. दरसअल कटहल मोड़ में बेतरतीब ऑटो लगाने पर पहले भी मना किया गया था, और आज भी जब पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालको को रोका तब अचानक से एक युवक ने पत्थर उठाकर ट्रैफिक जवान पर हमला किया है, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा था. 

मामला कटहल मोड़ का बताया जा रहा है. वहीं घटना में घायल हुए सिपाही रोहित गंझू को पहले रिंची अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था, उसके बाद रिम्स में बेहतर इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है. रोहित गंझू चतरा का रहने वाला है. वहीं मौके से सभी आरोपी फरार है.