Expose : क्या अपने ही पार्टी की लंका लगा रहे है विधायक प्रदीप यादव ? बाबूलाल मरांडी के साथ सीसीटीवी वायरल

416 views

रांची(RANCHI): झारखण्ड में कांग्रेस विधायक दल नेता और बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो वायरल हुआ है.जिसमें बाबूलाल को कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव कुछ देते दिखे है.सम्भवत यह वीडियो विधानसभा परिसर का है.हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है.वीडियो सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गयी की क्या कांग्रेस विधायक दल की बैठक का ऑडियो खुद कांग्रेस विधायक दल के नेता ने ही कहीं बाबूलाल मरांडी को तो नहीं दिया था.

दरअसल एक ऑडियो 10 दिसंबर को वायरल हुआ था.जिसमें कांग्रेस विधायक और मंत्री इरफ़ान अंसारी के बीच पैसे के लेन देन का जिक्र था.11दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच नेता प्रतिपक्ष ने उस ऑडियो का जिक्र करते हुए.अध्यक्ष से जाँच कर कार्रवाई की मांग की थी.इस बीच चर्चा चल ही रही थी की आखिर ऑडियो किसने वायरल किया है.

तभी अब एक CCTV सामने आया है.जिसमें बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के बीच कुछ सेकेण्ड की मुलाकात होती है.इस बीच बाबूलाल मरांडी को प्रदीप यादव कुछ दे रहे है.इस फुटेज में 10 दिसंबर की तारीख है और 11को ही विधानसभा में ऑडियो का जिक्र किया गया