दुमका में चोरों का आतंक, भगवान भी सुरक्षित नहीं, धर्मस्थान मंदिर को बनाया निशाना

1308 views

 

दुमका(DUMKA): चोर ने पुलिस को बेदम कर के रख दिया है.एक तरफ हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चोरी की गूंज विधान सभा में गूंज रही है वहीं हाल के दिनों में शहर में कई घरों को निशाना बनाने के बाद बीती रात धर्मस्थान मंदिर को निशाना बनाया.

नगर थाना से महज कुछ दूर है धर्म स्थान मंदिर

धर्मस्थान मंदिर दुमका शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बिंदु है.शहर के हृदय स्थली टीन बाजार चौक के पास स्थित धर्म स्थान में चोरी पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.सवाल इसलिए भी बड़े हो जाते हैं क्योंकि धर्म स्थान मंदिर की दूरी नगर थाना से महज 300 मीटर दूर है.

चांदी का श्रृंगार का सामान और पीतल का बर्तन ले गया चोर

चोरी की इस घटना में चोरों को बड़ी सफलता तो हाथ नहीं लगी लेकिन यह घटना चोर के दुस्साहस को बयां करता है.मंदिर के पुजारी की माने तो इस घटना में चोर द्वारा चांदी का श्रृंगार समान तथा पीतल का बर्तन हाथ लगा है.चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है.घटना रात 1:00 बजे के करीब की है.

जल्द सलाखों के पीछे होगा चोर: एसडीपीओ

धर्म स्थान मंदिर में चोरी की खबर सुबह होते ही जंगल में आज की तरह फैल गई.सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान तथा सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे और स्थल का मुआयना किया.इस बाबत एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होगा.

रिपोर्ट: पंचम झा