प्रिंस खान की खुली धमकी- बेटे की शादी थी इसलिए छोड़ दिए,अब मारेंगे जरूर,DIG-SP जहां जाना है जाओ,देखिए वीडियो

377 views

रांची(RANCHI): झारखंड में प्रिंस खान गैंग लगातार कारोबारियों को धमकी दे रहा है.कभी फोन कॉल तो कभी रिकॉर्डिंग भेज कर रंगदारी की डिमांड की जा रही है. अब एक मामला चतरा के कारोबारी सह लोजपा नेता प्रेम सिंह को धमकी मिली है. जिसके बाद हंटरगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है. और पूरे मामले की जानकारी दी गई है. धमकी के साथ दो करोड़ की रंगदारी की डिमांड की गई है नहीं देने पर खोपड़ी खोलने की बात कही है.

दरअसल प्रेम सिंह ने इस मामले में हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है और बताया कि उन्हे धमकी भरा रिकॉर्डिंग भेजा गया है. जिसमें खुद को व्यक्ति प्रिंस खान बता रहा है.और दो करोड़ की रंगदारी की डिमांड की गई है. उसमें वह व्यक्ति खुद को प्रिंस खान बताता है और कहता है कि बेटा का शादी था इस लिए छोड़ दिए अब पोता का मुह नहीं देख पाओगे. अगर सुरक्षित रहना चाहते हो तो दो करोड़ रुपया भेजवा दो. AUDIO में आगे कहा गया कि मारेंगे जरूर. DIG-SP जहां जाना है जाओ छोड़ेंगे नहीं. बस एक ही रास्ता है पैसा दो और अपनी जान बचा लो. नहीं तो इस बार खोपड़ी खोल देने की बात कही है.       

इस पूरे मामले में प्रेम सिंह ने कहा कि उन्हे धमकी दी गई है. इस मामले में वह हंटरगंज थाना को लिखित जानकारी दी है. अब पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ है. घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह दो करोड़ रुपये कहा से देंगे. इतनी बड़ी रकम की डिमांड की गई है.इस धमकी से परिवार डर और दहशत में है.