पार्वती मंदिर के गर्भगृह में महिला श्रद्धालु के गले से चेन की चोरी करती महिला की करतूत सीसीटीवी में कैद, Video Viral 

1089 views

दुमका (DUMKA): कहते हैं भगवान अंतर्यामी होते है.  तभी तो सभी जगह से निराश होने पर इंसान भगवान के शरण में पहुंचते है. पूजा अर्चना कर अपनी फरियाद करते है. लेकिन यह क्या, भगवान के दर पर भी लोगों को छला जाता है, ठगा जाता है और ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि इंसान ही होता है.

हम बात कर रहे है दुमका के बाबा बासुकीनाथ मंदिर की. देश विदेश के लोगों की अटूट आस्था फौजदारी बाबा पर है. तभी तो यहां सालों भर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहता है. यहां आने वाले श्रद्धालु फौजदारी बाबा पर जलार्पण के बाद मैया पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना करते है. भीड़ का फायदा चोर उचक्के उठाते है. दरअसल दुमका जिला में इन दिनों एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह फुटेज बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित पार्वती मंदिर के गर्भ गृह का है. वैसे The News Post इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन दावा किया जा रहा है कि बाहर से पूजा करने आई एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने के चैन की चोरी करती महिला वीडियो में कैद हुई है, जो खुद श्रद्धालु के वेश में पूजा करने पार्वती मंदिर में प्रवेश की है. पीड़ित महिला श्रद्धालु को जब चेन की चोरी होने का पता चला तो उसने इसकी शिकायत मंदिर प्रबंधन से की. शिकायत के आलोक में शनिवार को सीसीटीवी खंगाला गया, वही फुटेज वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट: पंचम झा