झारखंड को लेकर सीएम नीतीश का मास्टर प्लान तैयार! झामुमो कांग्रेस के कुर्मी नेताओं पर नजर, समझिये क्या है इंडिया गठबंधन का गेम प्लान

एम नीतीश अब एक रणनीति के तहत अपने चेहरे को आगे कर कुर्मी मतदाताओं को इंडिया गठबंधन के पाले में लाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, ताकि एक तरफ हेमंत का आदिवासी चेहरा तो दूसरी तरफ उनका खुदका कुर्मी चेहरा, और यदि यह समीकरण जमीन पर बैठ जाता हो तो 22 फीसदी कुर्मी और 26 फीसदी आदिवासी मतदाताओं का कोर वोट बैंक तैयार हो सकता है. और इंडिया गठबंधन करीबन 48 फीसदी मतों के साथ अपनी शुरुआत कर सकती है.

झारखंड को लेकर सीएम नीतीश का मास्टर प्लान तैयार! झामुमो कांग्रेस के कुर्मी नेताओं पर नजर, समझिये क्या है इंडिया गठबंधन का गेम प्लान