आखिर टूट ही गया सब्र का प्याला! पूर्व सांसद भुवनेश्वर महेता ने हजारीबाग संसदीय सीट के लिए पांच मार्च तक तस्वीर साफ करने की दी चेतावनी

हालांकि हजारीबाग सीट पर अपनी मजबूत पकड़ का दावा करते हुए भुनेश्वर मेहता ने कहा कि जब यशवंत बाबू वित्त मंत्री के रुप में उनके सामने मैदान में थें, तब भी सीपीआई ने करीबन एक लाख वोट लाकर अपनी ताकत का इजहार किया था, और तो सारी परिस्थितियां उलट चुकी है, आज यह चुनौती बेहद आसान है, यदि सीपीआई के हिस्से  हजारीबाग की सीट आती है, हम ना इस चुनाव को जीतेंगे बल्कि जीत का एक नया रिकार्ड भी कायम करेंगे, लेकिन यह देरी अब परेशान कर रही है, झामुमो कांग्रेस को जल्द से जल्द झारखंड की पूरी तस्वीर साफ करनी चाहिए.

आखिर टूट ही गया  सब्र का प्याला! पूर्व सांसद भुवनेश्वर महेता ने हजारीबाग संसदीय सीट के लिए पांच मार्च तक तस्वीर साफ करने की दी चेतावनी