चुनाव के नाम पर अफसरों की हेराफेरी! चुनाव आयोग की चिट्ठी के बाद घेरे में चंपाई सरकार, किसके इशारों पर हुआ यह खेल

दुमका के मुख्यालय डीएसपी बिजय कुमार का तबादला पाकुड़ के महेशपुर में एसडीपीओ के रूप में हुआ है. पाकुड़ जिला राजमहल लोक सभा क्षेत्र में आता है. जबकि राजमहल लोक सभा का पार्ट दुमका का गोपीकांदर प्रखंड है. दुमका से इंस्पेक्टर उमेश राम और वकार हुसैन का ट्रांसफर पाकुड़ हुआ है. जिला तो इनलोगों का बदल गया लेकिन लोकसभा क्षेत्र को लेकर निर्वाचन आयोग ने आपत्ति जताई. इस हालत में यह सवाल खड़ा होता है कि पहले तबादला और फिर उस तबालदे को रदद् कर किसी और स्थान पर तबादले के पीछे खेल क्या था? और इसके पीछे सरकार की मंशा क्या थी.

चुनाव के नाम पर अफसरों की हेराफेरी! चुनाव आयोग की चिट्ठी के बाद घेरे में चंपाई सरकार, किसके इशारों पर हुआ यह खेल