गीता कोड़ा के कमल थामने पर “मधु कोड़ा लूट राज” के लेखक सरयू राय का तंज! अब वाशिंग मशीन में धूल गयी कोड़ा फैमली?

मुसीबत यह है कि जैसे ही बाबूलाल गीता कोड़ा को सामने रख चाईबासा को साधने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, उनके सामने मधु कोड़ा का चेहरा सामने होगा, यह वही मधु कोड़ा है, जिसे वह अब तक लूट का चेहरा बताते रहे हैं. रही बात शैलेन्द्र महतो की तो पिछले एक दशक में उनकी सियासी सक्रियता काफी सिमट चुकी है, कहा जा सकता है कि आज की तारीख में वह एक बुझा हुए तीर से ज्यादा कुछ नहीं है. इस हालत में यह जोड़ी कौन सा कमाल खिला पायेगी, इस पर बड़ा सवाल है.

गीता कोड़ा के कमल थामने पर “मधु कोड़ा लूट राज” के लेखक सरयू राय का तंज! अब  वाशिंग मशीन में धूल गयी कोड़ा फैमली?