झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता समेत तीन पर केस दर्ज, महिला ने मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गढ़वा जिले की एक महिला ने मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए झामुमो नेता पर केस दर्ज कराया है. महिला ने थाने में आवेदन देकर मारपीट, छेड़छाड़, लूटपाट सहित अन्य आरोप लगा नामजद केस दर्ज कराया है. महिला ने स्थानीय निवासी सौरभ पांडेय, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दूबे, सौरभ का बेटा राजा पांडेय और सौरभ का साला जितेंद्र दूबे को आरोपी बनाया है.
उधर सौरभ ने भी पवन पांडेय, कमल पांडेय, रंजन पांडेय सहित अन्य के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट कर घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
आपको बताते चलें कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह 20 मार्च को अपनी दुकान में थी, तभी सौरभ दुकान पर आकर सिगरेट सहित अन्य सामान मांगा. सामान देने के बाद रुपये मांगने पर हंगामा शुरू किया. दुकान के अंदर घुसकर दुकान का सामान फेंकने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. छेड़छाड़ करते हुए उसके गले से सोने की चेन लूट लिया. शोर मचाने के बाद उपरोक्त लोग भी मारपीट की.
इधर सौरभ ने आरोप लगाया कि वह अपने घर से निकल कर गढ़वा जा रहे थे. उसी क्रम में गढ़ फाटक के पास जाम था. जाम के कारण वह गाड़ियों को हटाने के लिए कहा. उसी दौरान वहां मौजूद पवन पांडेय, कमल पांडेय, रंजन पांडेय उसे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला. उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई. उससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया.
थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्ष से आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. उधर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनपर केस कराया गया है.
4+