Viral Video: प्रेमी की बेवफाई से आहत हुई प्रेमिका तो देखिए बीच सड़क कैसे सिखाया सबक, तमाशा देखते रहे लोग

TNP DESK- सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के कारनामे आए दिन वायरल होते हैं. इसी बीच यूपी के बिजनौर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी हैरान करने वाला है. यहां बीच सड़क पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी की जमकर कुटाई करती हुई नजर आती है और प्रेमी चुपचाप अपनी प्रेमिका से सड़क पर पिटाई खा रहा होता है. आसपास लोगों की भीड़ भी इकट्ठा होती है. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होना तो लाजिमी था. वीडियो वायरल होते ही लोग इस पर खूब मजे भी ले रहे हैं. आपको बताते विस्तार से पूरा मामला .....
ट्रू स्टोरी नाम के ट्विटर अकाउंट पर प्रेमी प्रेमिका का ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक प्रेमिका अपने प्रेमी की पिटाई करते हुए नजर आती है. बताया जा रहा है की प्रेमिका अपनी प्रेमी के बेवफाई से आहत थी. दरअसल उसका प्रेमी उसका कॉल रिसीव नहीं कर रहा था. इसी चक्कर में प्रेमिका चंडीगढ़ से अपने प्रेमी की तलाश में बिजनौर पहुंच गई. इसके बाद किसी तरह उसने अपने प्रेमी को बस स्टैंड बुलाया. जैसे ही उसका प्रेमी वहां पहुंचा प्रेमिका ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया और बेवफा सनम पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. प्रेमी ने भी गुस्सा नहीं किया और चुपचाप मार खाता रहा. वही तमाशा बनी भीड़ मौके पर मौजूद रही. अंत में मार खाने के बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बुलेट बाइक पर बैठाया और साथ लेकर चला गया.
प्रेमी को थप्पड़ जडे.. बेवफाई से थी आहत, कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा था
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 3, 2025
UP के बिजनौर बस स्टैंड पर उस समय भीड़ इकठ्ठा हो गई जब चंडीगढ़ से अपने बॉयफ्रेंड को तलाश करते हुए युवती बिजनौर पहुंच गई। बॉयफ्रेंड उसकी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। युवती को एक बच्ची संग बिजनौर आ गई। किसी तरह युवक… pic.twitter.com/64otlbGXxI
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं .एक ने लिखा कि मतलब अब आदमी ब्रेकअप भी नहीं कर सकता, कहां से आती है ऐसी महिलाएं. तो दूसरे लिखा साथ ले गया यहां तक तो ठीक है लेकिन क्या पता आगे क्या होगा, आजकल ड्रम भी ट्रेंड पर है. तीसरे ने लिखा गर्लफ्रेंड ने रौद्र रूप दिखाया और बेवफा प्रेमी को थप्पड़ जड़ दिया. एक ने लिखा कलयुग वाला प्रेम है ये. इसके साथ ही कुछ लोग इस पर चुटकी लेते हुए काफी मजे ले रहे हैं.
4+