रांची (RANCHI) : सारंडा जंगल में कई स्थानों पर नक्सलियों का प्रभाव अभी भी बरकरार है. वैसे पूरे झारखंड में नक्सली संगठन की जड़ कमजोर हुई है. लेकिन चाईबासा के घनघोर जंगल में भौगोलिक विकट स्थिति का लाभ उठाकर नक्सली संगठन वहां पर सक्रिय हैं. जबकि सुरक्षा बल एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जगह-जगह पर पेट्रोलिंग और सर्च ऑपरेशन चलाते रहते हैं. इसी कड़ी में शनिवार को एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट हो गया. सारंडा के जंगल में मरांगपोंगा गांव के पास आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षा बल चपेट में आ गए. इस घटना में सीआरपीएफ के जवान सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए. वहीं दूसरा जवान पार्थ प्रतिम डे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र दी
आज रविवार को रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में शहीद सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि दी गई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मालूम हो कि पिछले 4 मार्च से छोटा नागरा और जराइकेला क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कई स्थानों पर आईईडी लगा रखा है. कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान इनका पता लगा है लेकिन शनिवार को इसकी चपेट में सीआरपीएफ के जवान चपेट में आ गए.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि शहीद जवान की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाएगा. राज्य सरकार उनके बलिदान को याद रखेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कहा कि शहीद जवान के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा उन्होंने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
4+