बिहार में सियासी उथलपुथल की खबरें तेज! कई जदयू सांसदों का पाला बदलने की चर्चा तो दिग्गज भाजपा नेताओं का भी जदयू में शामिल होने के आसार

यही कार्ड बाबरी विध्वंस के वक्त मुलायम सिंह और लालू के खिलाफ खेला गया था, और तब मुलायम सिंह ने कार सेवकों पर गोली चार्ज का आदेश देकर और इधर लालू ने आडवाणी के रथ को  बिहार की धरती के पैदल कर भाजपा को दोनों राज्यों की सियासत से एक साथ पैदल कर दिया था, और उसके बाद करीबन दो दशक तक भाजपा को इन राज्यों में पुनर्वापसी के लिए अपना जोर लगाना पड़ा था, इस हालत  में यह मान लेना कि भाजपा बगैर सोशल इंजीनियरिंग के सिर्फ राम के सहारे लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने की ख्वाब देख रही है तो यह ख्वाब सिर्फ ख्याली पुलाव भी हो सकता है.  

बिहार में सियासी उथलपुथल की खबरें तेज! कई जदयू सांसदों का पाला बदलने की चर्चा तो दिग्गज भाजपा नेताओं का भी जदयू में शामिल होने के आसार