Ranchi- कथित जमीन घोटाले में ईडी अधिकारियों के सवालों का सामने करने से पहले सीएम हेमंत को देखकर भावूक होने वाले जामताड़ा विधायक ने उस भावूक पलों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया. अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखना को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं. मेरा इंतजार करना”
अपने को हनुमान भक्त बताते रहे हैं हनुमान
ध्यान रहे कि इरफान पहले भी अपने को हनुमान का सबसे बड़ा भक्त बताते रहे हैं, उनके द्वारा हनुमान मंदिर बनाने की बात भी कही गयी है, उनका दावा है कि कई बार हनुमान उनके सपनों में आकर उन्हे अच्छे काम करने का संदेश दे जाते हैं, तो कई बार दुश्मनों से टकराने का हौसला, इरफान अक्सर हिन्दू देवी देवताओं के शरण में जाते रहे हैं, कई मंदिरों का निर्माण भी उनके द्वारा करवाये जाने का दावा किया जाता रहा है. आज जैसे ही इरफान सीएम हाउस पहुंचे और सामने हेमंत को ईडी अधिकारियों का इंतजार करते देखे, वह अपने आप को रोक नहीं पायें, उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगी, गला रुन्ध गया, जिसके बाद सीएम हेमंत ने खुद ही गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और इस बात का दावा किया कि वह इस मामले में बेदाग साबित होकर बाहर निकलेंगे, दुश्मन उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते, मौके पर मौजूद दूसरे विधायकों और महागठबंधन के नेताओं के द्वारा ही विधायक इरफान को ढांढ़स बंधाया गया.
अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) January 20, 2024
अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया। अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखना को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना। pic.twitter.com/jtIIyG20C3
खुद को हनुमान और हेमंत को बताया राम
अब उसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साक्षा करते हुए विधायक इरफान ने सीएम हेमंत को अपना राम और खुद को उनका हनुमान बताया है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नजर आ रहा है, खासकर झामुमो समर्थकों के द्वारा उसे लगातार ट्वीट किया जा रहा है. यहां बता दें कि इरफान अंसारी जामताड़ा से कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित विधायक है, कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद उनका हेमंत के प्रति बेहद आत्मिक रिश्ता रहा है, वह बराबर अपने को सीएम हेंमत का संकटमोचक बताते रहे हैं, उनका दावा है कि वह सीएम हेमंत के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार है, जब तक इरफान की सांसे चलती रहेगी, वह सीएम हेमंत के लिए खून पसीना बहाते रहेंगे, हालांकि बीच में उन पर कोलकत्ता कैश कांड के तहत मामला भी दर्ज हुआ था, तब उन पर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का भी आरोप लगा था, कोलकता के साथ ही रांची में भी उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, साथ ही पार्टी की ओर से निलंबन का नोटिस भी थमा दिया गया था, हालांकि उस मामले में अब उन्हे पार्टी की ओर से बेदाग होने का प्रमाण मिल चुका है.
राजधानी की फिजाओं में सियासत की धमक! सीएम हेमंत से पूछताछ के पहले खामोश सड़कों पर हलचल तेज
4+