सीएम हाउस में सवाल-जवाब चालू! बाहर कार्यकर्ताओं का उमड़ता आक्रोश, हेमंत हमारा स्वाभिमान है के नारे, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग नहीं चलेगा, नहीं चलेगा की गूंज

उनका मानना है कि उनके राज के मुखिया को, जो उनकी पार्टी का एक बड़ा चेहरा भी है, जो उनकी भी भाषा बोलता है, उनके ही मुद्दे को सियासत के केन्द्र में रखता है, उनकी जल जंगल और जमीन की बात करता है, नाहक ही परेशान किया जा रहा है, क्योंकि अभी तो सीएम हेमंत के खिलाफ कोई मामला दर्ज भी नहीं किया गया है, सिर्फ आरोप लगे हैं, तो क्या महज आरोपों के आधार पर किसी सरकार को इस कदर परेशान किया जा सकता है, क्या सिर्फ आरोपों के आधार पर एक दो नहीं पूरे के पूरे आठ समन भेजा जा सकता है, और यदि भेजा जा सकता है, तो देश के दूसरे नेता तो केन्द्र की सत्ताधारी दल के साथ है, जिनके खिलाफ मामले भी दर्ज हो चुके हैं, सार्वजनिक रुप से खुद प्रधानमंत्री के द्वारा जिन्हे भ्रष्टाचार का प्रतिक बताया गया, नाम ले लेकर उन्हे लूटेरा बताया है, आज प्रधानमंत्री और भाजपा उसी पार्टी के नेताओं के साथ सत्ता की मलाई तोड़ते क्यों नजर आ रहे हैं.

सीएम हाउस में सवाल-जवाब चालू! बाहर कार्यकर्ताओं का उमड़ता आक्रोश, हेमंत हमारा स्वाभिमान है के नारे, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग नहीं चलेगा, नहीं चलेगा की गूंज