TNP DESK गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर आयी है, बताया जाता है कि जेजेएमपी उग्रवादियों की ओर से चलाई गयी एक गोली रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की बांह को चिरते हुए बाहर निकल गयी, जबकि दूसरी गोली सीधे सीने में लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उसका कोई असर नहीं हुआ.
रांची मेडिका में भर्ती, स्थिति सामान्य
जिसके बाद उन्हे आनन-फानन में मेडिका में भर्ती करवाया गया. हालांकि शंकर प्रसाद कुशवाहा की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इस बीच पुलिस की गोलीबारी में दो उग्रवादियों के भी मारे जाने की खबर है, लेकिन अब तक आला अधिकारियों के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हुई है. और ना ही उनके शव बरामद किये गये हैं. हालांकि नक्सलियों के शवों की खोज में रंका, रमकंडा और चीनियां पुलिस जंगल में सर्च अभियान चला रही है.
सर्च अभियान चलाने जंगल गयी थी पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस को ढेंगुरा जंगल में नक्सलियों का छुपे रहने की खबर मिली थी, जिसके बाद रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने बल के साथ जंगल की ओर निकल पड़े, पुलिस बल को जंगल की ओर बढ़ता देख कर उग्रवादियों ने फायरिंग की शुरुआत कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन इसी बीच एक गोली सीधे थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के सीने में लगी, लेकिन बुलेट प्रूभ जैकेट के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जब तक वह इससे उबर पाते दूसरी गोली बांह को चिरते बाहर निकल गयी.
आंतकवादी संगठन हमास में हिन्दू लड़ाके! जीतन राम मांझी के बयान पर सियासत तेज
4+