टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग के कई अधिकारियों सहित आईएएस, आईपीएस अधिकरियों का बड़े पैमाने पर के ट्रांसफर, पोस्टिंग हो सकती है. चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर वैसे अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है, जिनके खिलाफ शिकायतें मिली है.
झारखंड में बड़े पैमाने पर होगी आईएएस, आईपीएस की ट्रांसफर पोस्टिंग
वहीं सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को भी चुनाव आयोग के निर्देश पर ट्रांसफर किया जा सकता है.चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर वैसे अधिकारियों का भी ट्रांसफर करने का आदेश किया गया है, जो तीन साल से एक ही स्थान पर जमे हुए है. और चुनाव आयोग की नजर में दागी है.ऐसे अधिकारियों को चुनाव कार्य से दूर रखने का निर्देश है.
चुनाव आयोग ने दिया सख्त निर्देश
वहीं इस श्रेणी में जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार सहित कई अधिकारियों के नाम शामिल है.चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ पिछले चुनाव में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, उनको चुनाव से दूर ही रखा जाये.वहीं चुनाव आयोग के पत्र मिलते ही राज्य में अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है.इसके साथ ही जिन अधिकारियों की पोस्टिंग उनके होम टॉउन में है, उनको भी हटाने का निर्देश दिया गया है.जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक ट्रांसफर पोस्टिंग कर ली जायेगी.
4+