TNPDESK-विधान सभा चुनाव में मिली चुनावी शिकस्त के बाद कांग्रेस आलाकमान के निशाने पर खड़े पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर करारा तंज कसा है, पीएम मोदी से अपनी तुलना करते हुए उन्होंने कहा है कि मैं तो मोदी से बड़ा फकीर हूं, आज तक के सियासी सफर में एक धूर जमीन और एक तोला सोना नहीं खरीदा, बेटी के शादी में बीबी ने अपनी जमा पूंजी से शादी करवाया. यह सारा ताम झाम जो मेरे सामने पसरा रहता है, उसमें मेरा क्या है, सब कुछ सरकार का है.
यहां बता दें कि पीएम मोदी इसके पहले अपने आपको फकीर बता चुके हैं, उन्होने कहा था मैं तो फकीर आदमी हूं, झोला उठा कर चला जाउंगा, हालांकि अभी तक उनके जाने का वक्त नहीं आया है, एक के बाद एक जंग को वह जीतते जा रहे हैं, लेकिन विधान सभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद अब अशोक गहलोत उसी भाषा का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसते दिखलायी पड़ रहे हैं, दरअसल पीएम मोदी के पहनावे को लेकर पहले भी तंज कसा जाता रहा है, आरोप लगाया जाता है कि देश का सबसे बड़ा फकीर देश का सबसे महंगा सूट पहनता है, करोड़ों के प्लाइट से घूमता है, आलीशान जिंदगी जीता है. बावजूद इसके वह फकीर है, और यही कारण है कि अशोक गहलोत यह कह कर तंज करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में एक तोला सोना और एक धूर जमीन नहीं खरीदा.
ध्यान रहे कि राज्य की सत्ता गंवाने के बाद अशोक गहलोत कांग्रेस आलाकमान और खासकर राहुल गांधी के निशाने पर हैं, दावा किया जाता है कि अशोक गहलोत की गलत प्लालिंग और रणनीतियों के कारण कांग्रेस राजस्थान की बाजी हार गयी, यदि वक्त रहते राहुल गांधी की बात सुनी जाती को तो आज हार का सामना नहीं करना पड़ता.
आंतकवादी संगठन हमास में हिन्दू लड़ाके! जीतन राम मांझी के बयान पर सियासत तेज
4+