280 views
TNP DESK- राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय पर सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला. बड़ी संख्या में पंचायत वार्ड सदस्य मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. गुस्साए सदस्यों ने गेट पर चढ़कर उसे तोड़ने की कोशिश भी की.
मौके पर स्थिति बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया और कार्यालय परिसर में प्रवेश रोक दिया.
मानदेय बढ़ाए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हंगामा कर रहे वार्ड सदस्य अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और मानदेय बढ़ाए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं.