रक्षाबंधन पर खान सर को 15 हजार से अधिक बहनों ने बांधी राखी, खान सर ने 156 तरीके के खाने की रखी व्यवस्था

1137 views

TNP DESK-: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पटना के लोकप्रिय शिक्षाविद् खान सर ने एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते का अनोखा उदाहरण पेश किया. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी छात्राओं और बहनों संग यह त्योहार धूमधाम से मनाया.

एस.के. मेमोरियल हॉल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पंद्रह हज़ार से अधिक बहनों ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी. छात्राओं से बहन का रिश्ता रखने वाले खान सर ने सभी से राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद लिया और स्नेहपूर्वक हालचाल पूछा. इस अवसर पर खान सर की ओर से सभी के लिए भोजन की भव्य व्यवस्था की गई थी. स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच भाई-बहन के रिश्ते का यह भावनात्मक मिलन और भी खास बन गया.खान सर के इस आयोजन ने न केवल भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक सद्भाव, अपनत्व और आपसी प्रेम का सुंदर संदेश भी दिया.