934 views
पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां झारखंड एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. यह कार्रवाई पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगड़िया गांव में की गई, जहां एक घर से संदिग्ध रूप से विस्फोटक सामग्री बरामद होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई.
सूत्रों के अनुसार, एक बंद पेटी में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, जिसे एटीएस और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरामद किया. मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है. शुरुआती जांच में संकेत मिल रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस उद्देश्य से जमा किया गया था, इसका कोई बड़ा मकसद हो सकता है.

एटीएस की टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण एक बड़ी अनहोनी को समय रहते टाला जा सका है.घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय का माहौल है. कार्रवाई को प्रशासन की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच को पूरी तरह गोपनीय व निष्पक्ष रूप से अंजाम देने की बात कही है
फिलहाल बरामद विस्फोटकों को परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा और पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल / पाकुड़