Ranchi-आखिरकार टाईगर जयराम के लिए चुनाव चिह्र का संघर्ष पूरा होने के कगार पर पहुंच गया. चुनाव आयोग की ओर से उनकी राजनीतिक पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को सूचीबद्ध कर लिया गया, बहुत ही जल्द चुनाव चिह्न का भी आवांटन हो जायेगा, और इसके साथ ही अब जयराम का अपने सिंबल और अपनी सियासी पार्टी के बनैर तले सियासी मैदान में उतरने का सपना भी पूरा हो गया. यहां याद दिला दें कि जयराम की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के द्वारा कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह के साथ ही धनबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. अब तक की जानकारी के अनुसार कोडरमा संसदीय सीट से मनोज यादव, हजारीबाग से संजय महतो, जबकि गिरिडीह और धनबाद दोनों ही संसदीय सीट से खुद जयराम को मोर्चा संभालने की खबर है. इसके पहले तक धनबाद से रिजवान अंसारी का चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन दावा किया जाता है कि अंदरखाने यह सहमति बनी की रिजवान को अखाड़े में उतारने के बाद भाजपा धार्मिक धुर्वीकरण की कोशिश तेज कर सकती है. इस हालत में जयराम ने खुद ही मैदान में उतरने का मन बनाया. बताया जाता है कि जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी.
गिरिडीह में तीन कुर्मी चेहरों के बीच हो सकती है भिड़त
यहां यह भी बता दें कि गिरिडीह में जयराम के सामने आजसू की ओर से चन्द्र प्रकाश चौधरी और झामुमो की ओर से मथुरा महतो को मैदान में उतरने की चर्चा है. इस हालत में कुर्मी मतदाताओं का बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है. और यदि ऐसा हुआ तो इस बार गिरिडीह की चाभी गैर कुर्मी मतदाताओं के हाथ में आ सकता है. उधर धनबाद से भाजपा सांसद पीएन सिंह की उम्मीदवारी पर अभी भी संशय बरकारार है. दावा किया जाता है कि इस बार भाजपा वहां से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मैदान में उतारने का मन बना रही है. हालांकि सिंह मेन्शन के रागिनी देवी की चर्चा भी तेज है. इंडिया एलाइंस की ओर से भी इस बार किसी स्थानीय चेहरे को मैदान में उतारने की चर्चा है. हालांकि वह चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
Big Breaking- गोविन्दपुर अंचल अधिकारी, शशिभूषण सिंह के आवास से 20 लाख बरामद होने की सूचना
रघुवर गयें, लेकिन जारी झारखंड की सियासत में दखल! भाजपा की अन्दरुनी राजनीति को खंगालती यह रिपोर्ट