Ranchi- गोविन्दपुर अंचल अधिकारी, शशिभूषण सिंह के आवास से ईडी की छापेमारी में 20 लाख कैश बरादम होने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की गयी है. यहां बता दें कि शशिभूषण सिंह इसके पहले हजारीबाग में ही चुरचू अंचल में अंचल निरीक्षक के पद पर तैनात थें. बाद में बगैर प्रोमोशन के ही कटमदाग अंचल और हजारीबाग सदर में अंचलाधिकार के पद पर तैनात कर दिया गया. इस दौरान भी शशिभूषण सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थें. लेकिन इनके विरोध लगे आरोपों की जांच के बजाय इन्हे गोविन्दपुर अंचल में तैनात कर दिया गया. अब वहां से भी इनके आवास से 20 लाख कैश मिलने की खबर सामने आयी है.
ध्यान रहे कि हजारीबाग में ईडी की यह कार्रवाई आज सुबह से ही चल रही है, आज सुबह होते ही ईडी की टीम हुरुहुरु रोड स्थित योगेन्द्र साव के आवास पर पहुंच गयी, जबकि दूसरी टीम जय प्रभा नगर उनके भाई धीरेन्द्र साव के आवास पर पहुंची. इसके साथ ही उनके छोटे भाई छोटू साव के आवास पर भी पहुंची. बताया जाता है कि ईडी अधिकारियों के द्वारा इन सभी से बालू कोयला कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की मांग की जा रही है.
अम्बा प्रसाद का कांग्रेस के टिकट पर हजारीबाग से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है
बड़ी खबर यह है कि यह छापेमारी उस वक्त की जा रही है, जब योगेन्द्र साव की बेटी और बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के द्वारा कांग्रेस के टिकट पर हजारीबाग संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की खबर है. हालंकि अभी अम्बा प्रसाद के नाम का औपचारिक एलान होना बाकी है, दावा किया जाता है कि दो से तीन दिन अंदर ही इंडिया एलायंस की ओर से इसकी विधिवत घोषणा कर दी जायेगा, लेकिन इसके पहले ही ईडी की यह कार्रवाई सियासी गलियारों में कई सवालों को जन्म दे रहा है. साफ है कि आने वाले दिनों में इस छापेमारी पर सियासत की शुरुआत होगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
रघुवर गयें, लेकिन जारी झारखंड की सियासत में दखल! भाजपा की अन्दरुनी राजनीति को खंगालती यह रिपोर्ट
4+