PATNA- इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम पीएम चेहरे के लिए सीएम नीतीश की नाराजगी की खबरों के बीच कल तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर चाचा नीतीश से मुलाकात की. और इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में ऑल इज वेल का दावा भी कर दिया. इस बीच खबर आयी है कि चाचा भतीजे की मुलाकात में चाचा ने यह साफ कर दिया है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से जदयू 17 सीटों पर अपना पहलवान उतारेगी, जबकि बाकि के 23 सीटों का बंटवारा राजद, जदयू और वामदलों के बीच किस अनुपात में किया जायेगा, इसका फैसला खुद तेजस्वी यादव लेंगे. यहां याद रहे कि अभी जदयू के पास कुल 16 सांसद है. जबकि राजद शून्य और कांग्रेस के पास एकमात्र सांसद किशनगंज संसदीय सीट से डॉ मोहम्मद जावेद हैं.
शून्य से शुरु होगी राजद की यात्रा
इस प्रकार राजद को अपनी यात्रा की शुरुआत शून्य से करनी है. जबकि जदयू किसी भी कीमत पर अपनी सीटों की संख्या कम नहीं करना चाहती, और यही कारण है कि वह 16 के बदले 17 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. यहां ध्यान रहे कि इंडिया गठबंधन में लिए गये निर्णय के अनुसार सभी घटक दलों को तीन सप्ताह के अंदर-अंदर सीटों का तालमेल कर लेना है. और यदि इसमें कोई समस्या आती है तब ही इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के द्वारा कोई हस्तक्षेप की नौबत आयेगी. कल तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात को सीटों के इसी तालमेल से जोड़ कर देखा जा रहा है.
यहां ध्यान रहे कि तेजस्वी से मुलाकात के पहले सीएम नीतीश के पास कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का फोन आया, ठीक उसके बाद राहुल गांधी ने फोन लगाया और दूसरे ही दिन तेजस्वी सीएम हाउस पहुंच गये. जिसके बाद जदयू के द्वारा कुल 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की खबर तैरने लगी, हालांकि बाकि के 23 सीटों को बंटवारा कैसे होगा, अभी भी यह सवाल बना हुआ है, क्योंकि राजद भी अपने जनाधार को देखते हुए 17 से कम सीटों पर सहमत होता नहीं दिखता, इस प्रकार वाम दल और कांग्रेस के लिए महज छह सीट बचती है, इस हालत में कांग्रेस के हिस्से तीन से ज्यादा सीट जाता दिखलायी नहीं पड़ता.
राहुल के बाद गिरिराज को भाया लालू मटन रेसिपी, तेजस्वी का दावा शिवराज का हश्र देख बेचैन है आत्मा
पंजे पर प्रशांत! जनसुराज को तिलांजलि अब कांग्रेस का दामन थामेंगे पूर्व चुनावी रणनीतिकार
लोकसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत की गिरफ्तारी! क्या झामुमो की पिच पर खेलने जा रही भाजपा
पटना की सड़कों पर ‘इंडिया’ का शक्ति प्रर्दशन! वाम दलों का दावा एक तानाशाह के हाथ में देश की बागडोर