Patna-एक तरफ 2024 के पहले ईडी और सीबीआई की गतिविधियां तेज हो रही है, खास कर विपक्षी से जुड़े नेताओं को किसी ना किसी मामले में हर दिन समन का सामना करना पड़ रहा है. और इसके साथ ही इस समन पर भी सियासत तेज हो चुकी है. विपक्षी नेताओं को भेजे गये इस समन को भाजपा की हताशा बताते हुए यह दावा किया जा रहा है कि विपक्ष की लड़ाई अब सिर्फ भाजपा के साथ ही नहीं है, उसका मुकाबला तो दो दो मोर्चे पर है. एक तरफ उसका मुकाबला भाजपा के तानाशाही रवैये के साथ है, दूसरी ओर से उसे ईडी-सीबीआई से भी जुझना पड़ रहा है, क्योंकि जहां-जहां भी भाजपा मैदान से बाहर नजर आती है, ईडी और सीबीआई रुपी घोड़े को छोड़ कर विपक्ष पर लगाम लगाने की सियासी चाल चली जाती है.
हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के बाद अब तेजस्वी ने भी किया हाजिरी लगाने से इंकार
इसी कड़ी में आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी ईडी के समक्ष पूछताछ के हाजिरी देनी थी, लेकिन से पूछताछ का सामने करने के लिए दिल्ली जाने के बजाय तेजस्वी यादव अचानक से मुख्यमंत्री आवास पहुंच सियासी हलचल तेज कर दिया. और इसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में कयासबाजियों का दौर शुरु हो गया, इन कयासबाजियों को इस लिए भी बल मिला, क्योंकि आज ही सुबह-सुबह राहुल गांधी ने सीएम नीतीश से फोन पर बात की थी, और ठीक उसके बाद तेजस्वी दिल्ली का कार्यक्रम को छोड़कर सीधे सीएम आवास पहुंचे.
सारी कयासबाजियों पर लगा विराम
लेकिन अब तो खबर आ रही है, उसके हवाले से बताया जा रहा है कि गठबंधन के अंदर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, दरअसल तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के अंदर सीटों का तालमेल को लेकर मिलने पहुंचे थें, दावा किया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि किस लोकसभा सीट से किस दल का प्रत्याशी मैदान में उतरेगा. यहां बता दें कि इंडिया गठबंधन की दिल्ली बैठक में तीन सप्ताह के अंदर घटक दलों के अंदर सीटों का तालमेल करने का फैसला लिया गया है, इस मुलाकात को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बिहार में तय सीमा के पहले ही सीटों का फैसला कर लिया जायेगा.
बाबूलाल के पिच पर हेमंत का छक्का! वक्त की बेहरम मार, 1932 की काट खोजता ‘डोमिसाइल मैन’
1932 के खतियान पर एक बार फिर से फ्रंट फूट पर खेल गयी हेमंत सरकार ! 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा फाइनल
4+