Ranchi-गांडेय विधान सभा से कल्पना सोरेन की सियासी इंट्री, सीएम बनने की सुर्खियां, लोकसभा की नौ सीटों पर और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर कांग्रेस की दावेदारी को भाजपा का प्रोपगंडा बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तंज भरे लहजे में कहा है कि भाजपा में बेरोजगारी की समस्या कुछ ज्यादा ही है, और यही कारण है कि बगैर हमारी सहमति के वे महागठबंधन के प्रवक्ता की भूमिका में आ गये हैं, कभी कल्पना सोरेन को सीएम बनने की खबर चलायी जाती है, तो कभी हमारी ओर से उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मांगे जाने का दावा पेश कर दिया जाता है. तो इस बात की दावेदारी की जाती है कि कांग्रेस लोकसभा की नौ सीटों पर पर अड़ी हुई है, लेकिन इन खबरों का स्रोत क्या है, इसकी खबर लेने वाला कोई नहीं है, सब कुछ सूत्र और मुखबिरों के हवाले से परोसा जा रहा है. इंडिया गठबंधन की रणनीतियों को लेकर हमसे ज्यादा परेशान भाजपा के ज्ञानदाता लोग है.
कांग्रेस सहित किसी भी घटक दल में टूट का कोई खतर नहीं
सरकार की स्थिरता को लेकर राजेश ठाकुर ने साफ किया कि कहीं कोई खतरा नहीं है, और ना ही कांग्रेस और हमारे घटक दल का कोई विधायक टूटने वाला है. लेकिन खबरें चलती रहती है, कुछ लोग तो यहां राज्यपाल को भी मुर्ख समझने लगे हैं, ये ज्ञानी लोग राज्यपाल को संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी देने का दंभ भरते हैं, झारखंड की जनता को यह भूलना नहीं चाहिए कि यह वही जमात है तो गणेश जी की मूर्ति को दूध पिलाने का करिश्मा करता है. इनके दावों पर ज्यादा मंथन करने की जरुरत नहीं है. महागठबंधन पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ 2024 के मैदान में भाजपा को शून्य से साफ करने वाली है.
हेमंत के आपदा में कांग्रेस को अवसर! राहुल की न्याय यात्रा से पहले लोकसभा की नौ सीटों पर दावेदारी तेज
गांडेय विधान सभा चुनाव में कल्पना बनाम जयराम! झारखंड की सियासत में नया कोहरामआईपीएल बीवी
नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हकमारी पर आजसू ने खोला मोर्चा, सुप्रीम कोर्ट जाने का किया एलान
4+