“पहले लालू यादव फिर रघुवर दास और अब ढुल्लू महतो, सरयू राय के निशाने पर हर बार ओबीसी समाज” झारखंड तेली महासभा के आरोपों से सियासी पारा हाई

इस बीच टाईगर जयराम की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने कहा है कि हमारी लड़ाई जरुर स्थानीय चेहरे को लेकर थी, बाहरी चेहरों के विरोध में हम कल भी खड़े थें और आज भी खड़े हैं, लेकिन खतियानी का मतलब किसी आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को सामने लाने नहीं होता है, देखना होगा कि आने वाले दिनों में धनबाद की सियासत में और कौन कौन से रंग देखने को मिलते है. फिलहाल धनबाद झारखंड का सबसे हॉट सीट बना हुआ है, जहां हर दिन एक बडी खबर सामने आती है.

“पहले लालू यादव फिर रघुवर दास और अब ढुल्लू महतो, सरयू राय के निशाने पर हर बार ओबीसी समाज” झारखंड तेली महासभा के आरोपों से सियासी पारा हाई