Ranchi-पीएन सिंह की विदाई और ढुल्लू महतो की इंट्री का सारा श्रेय खतियानी आन्दोलन को देते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने दावा किया है कि टाईगर जयराम के दवाब में भाजपा ने प्रत्याशी तो बदल दिया, लेकिन इस हड़बड़ी में एक अपराधिक छवि के व्यक्ति पर दांव लगा बैठा. खतियानी का मतलब खतियानी अपराधी नहीं होता है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा बहुत जल्द इस सीट से एक साफ सुधरी और खतियानी बेटे को मैदान में उतारेगी. जिस व्यक्ति के उपर दर्जनों आपराधिक मुकदमें हों, वह भला धनबाद की जनता की आवाज क्या उठायेगा. जब हमारा जनप्रतिनिधि ही अपराधी होगा, तब आम लोगों की हालत क्या होगी.
जयराम और ढुल्लू महतो के बीच गुप्त समझौता
यहां ध्यान रहे कि धनबाद के सियासी के गलियारों में यह खबर तेजी से फैल रही थी कि जयराम और ढुल्लू महतो के बीच कहीं ना कहीं कोई समझौता हो चुका है, और यही कारण है कि जेएलकेएम अब धनबाद सीट से अपने प्रत्याशी का एलान नहीं करने जा रही है, ताकि खतियानी वोटों का बंटवारा नहीं हो, और इसका सीधा लाभ ढुल्लू महतो को मिल सके, लेकिन अब जेएलकेएम के इस दावे के बाद साफ हो गया कि ढुल्लू महतो की राह रोकने टाईगर जयराम की ओर से किसी ना किसी चेहरे की इंट्री होगी, हालांकि वह चेहरा कितना सशक्त होगा, अभी भी उस पर सशंय बना है, हालांकि एक खबर यह भी है कि अंतिम समय को खुद जयराम भी धनबाद के सियासी अखाड़े में उतर सकते हैं, और यदि ऐसा होता है तो निश्चित रुप से ढुल्लू महतो की राह मुश्किल हो सकती है. यहां यह भी बता दें कि ढुल्लू महतो को कोयलांचल का टाईगर कहा जाता है, इस हालत में जयराम की इंट्री के बाद धनबाद में दो टाईगरों की सियासी भिड़ंत देखने को मिल सकती है, और इसी सियासी युद्ध में यह तय होगा कि किसकी सियासी जमीन कितनी मजबूत है.
सरयू राय की इंट्री से पिछड़ी जातियों की गोबलंदी तेज
इस बीच धनबाद से सरयू राय को भी उतरने की खबर है, हालिया दिनों में सरयू राय लगातार धनबाद में कैंप किये हुए है, और इसके साथ ही ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है, सरयू राय का आरोप है कि ढुल्लू महतो एक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है, जिस पर दर्जनों मामले दर्ज है और कई मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है, हालांकि जेएलकेएम का दावा है कि सरयू राय की इंट्री से कुछ भी बदलने वाला नहीं है, बल्कि उनकी बैटिंग जितनी तेज होगी, पिछड़ी जातियों का उतनी ही तेजी से ढुल्लू महतो के पक्ष में धुर्वीकरण होगा, और यही भाजपा की रणनीति है, लेकिन धनबाद की जनता इस खेल को पूरी तरह से समझ रही है, और हम किसी भी कीमत पर इस चाल को सफल नहीं होने देंगे, ढुल्लू महतो के सामने हम एक मजबूत खतियानी बेटा उतारेंगे, ताकि लोगों के सामने एक बेहतर विकल्प हो. अब धनबाद की सियासत में बाहरी चेहरों के लिए कोई स्थान नहीं है, ना ही उनकी कोई तिकड़म काम आने वाली है, कोयलांचल की इस धरती से अब धरती पूत्रों की सियासत का सियासी सफर शुरु होने से कोई रोक नहीं सकता.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
4+