मंईयां सम्मान योजना: इस भीषण गर्मी में अंचल व प्रखंड कार्यालयों में घूम-घूम कर "मंईयां' ढूढ़ रही अपना सम्म्मान

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार की तमाम घोषणाओं के बावजूद मंईयां सम्मान योजना इन दिनों महिला लाभुकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जिन महिलाओं के बैंक खाते में पैसा नहीं आया है, वे योजना का स्टेटस जानने के लिए सुबह से ही अंचल और प्रखंड कार्यालय पहुंच रही हैं. जिसके कारण अंचल और प्रखंड कार्यालय में लंबी कतारें भी देखी जा रही हैं. महिलाएं अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती देखी जा रही हैं. यहां तक की महिलाएं बैंकों तक का चक्कर लगा रही हैं. हर दिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंच रही हैं. लाभार्थी अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं.
इस भीषण गर्मी में भी महिलाएं यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उन्हें मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलेगी या नहीं. मन में सवाल है कि कहीं उनका नाम योजना से हटा तो नहीं दिया गया. उनका आवेदन स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत. अगर अस्वीकृत हुआ है तो इसका कारण क्या है? जिन महिलाओं को सम्मान राशि मिल रही है, वे तो खुश हैं, लेकिन जिन्हें राशि नहीं मिली है, वे सरकार को कोस रही हैं. उनका कहना है कि सरकार ने यह काम ठीक से नहीं किया है. किसी घर में एक व्यक्ति को पैसा भेजा जा रहा है, तो दूसरा कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. आपको बता दें कि कतारों वाली यह स्थिति झारखंड के कई जिलों में देखने को मिल रही है.
कुछ लाभुकों के आए पैसे तो कुछ को लगाने पड़ रहे चक्कर
मंईयां योजना के तहत कुछ महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं तो कुछ के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं. कुछ महिलाओं को होली से पहले ही 7500 रुपये खाते में मिल गए हैं. बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. ऐसी महिलाएं निराश दिख रही हैं और सरकार को कोस रही हैं.
4+