Ranchi: ईडी अधिकारियों के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत की ओर से दर्ज एससी-एसटी एक्ट मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की गयी है. आज झारखंड हाईकोर्ट में ईडी की ओर से यह गुहार लगायी गयी. हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश नहीं आया है, लेकिन यदि इस मामले की सीबीआई की इंट्री होती है, तो पूर्व सीएम हेमंत एक नयी मुश्किल खड़ी हो सकती है, क्योंकि उस हालत में सीबीआई की जांच का दायरा विस्तार ले सकता है और उसकी जद में कई नये तथ्य सामने आ सकते हैं.यहां याद रहे कि 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले तात्कालीन सीएम हेमंत ने एस-एसटी थाने में ईडी अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद रांची पुलिस की ओर से सीआरपीसी-41ए के तहत ईडी अधिकारियों को नोटिस भेजते हुए थाने बुलाया था. जिसके बाद ईडी ने हाईकोर्ट का रुख किया था और पूछताछ पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक तो लगा दिया, लेकिन मामले की जांच पर रोक नहीं लगायी. अब ईडी की मांग इस मामले को सीबीआई को सौंपनी की है, हालांकि देखना होगा कि होईकोर्ट का क्या निर्देश आता है. लेकिन यदि हाईकोर्ट से सीबीआई जांच पर मुहर लगायी जाती है तो ईडी के बाद अब सीबीआई की इंट्री की रास्ता भी साफ जायेगा. दरअसल ईडी को राज्य पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, और यही कारण है कि उसके द्वारा इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा करवाने की मांग की जा रही है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
4+